![]() |
यारा टू YAARA 2 Lyrics in Hindi & English | Mamta Sharma |
Yaara 2 Lyrics in Hindi sung by Mamta Sharma. The song is written by Bad-Ash and composed by Bad-Ash. Music Label One Music Originals
गाना: यारा 2
गायक: ममता शर्मा
गीतकार: बाद-अश
संगीतकार: बाद-अश
Yaara 2 Lyrics in Hindi
आएगा नहीं चैन तुम्हें रूठेने के बाद
कीमत पता चलेगी हाथ छूटने के बाद
है वक़्त तो अभी मना लो यार को
कल कैसे मनाओगे सांस टूटने के बाद
चाहा खुश रहना, मैं हुई भी मगर
हँसते हुवे दिल को जैसे लग गयी नज़र
किसको बताएं और कहाँ करें जिकर
रोना चाहे दिल तो फिर भी रोना पाए पर
क्या करें कहाँ जाए
हर मोड़ है तुझसे जुदा
तेरा बिना जीना सिखा दे मुझे
सांसें कैसे लूँ ये बता दे मुझे
सजा बिन खता के ना दे मुझे
इतना हंसा के ना दे मुझे
ओ..
यारा तेरी यारी बिना
मुझको लगे जग सुना सुना
कुछ भी नहीं बाकी रहा
तुझको दिया दिल का कोना कोना
मेरे संग बीते लम्हों को भुला दिया
क्यूँ मेरी वफ़ा का तूने ये सिला दिया
क्या करें कहाँ जाये
हर मोड़ है तुझसे जुदा
तेरा बिना जीना सिखा दे मुझे
सांसें कैसे लूँ ये बता दे मुझे
सजा बिन खता के ना दे मुझे
इतना हंसा के रुला दे मुझे
वादा जो किया था तूने हमसे, वो तोड़ा
ज्यादा ग़म है मुझको
पर तुझे भी होगा थोड़ा
लड़ता करिरो और लकीरों से बहुत
कच्ची थी मगर मेरे प्यार की छत
क्या करें कहाँ जाए
हर मोड़ है तुझसे जुदा
तेरा बिना जीना सिखा दे मुझे
सांसें कैसे लूँ ये बता दे मुझे
सजा बिन खता के ना दे मुझे
इतना हंसा के ना दे मुझे
ओ..
0 Comments