WWW.HINDITRACKS.INFO वेबसाइट मै आपका स्वागत है |
Womaniya गीत हिंदी में फिल्म सांड की आंख से, विशाल डडलानी और विशाल मिश्रा द्वारा गाया गया। गीत राज शेखर ने लिखे हैं, संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। भूमी पेडनेकर, तापसे पन्नू अभिनीत। म्यूजिक लेबल ज़ी म्यूजिक कंपनी।
Womaniya Lyrics in Hindi
जय हनुमान ज्ञान गन सागर
जय कपीस तिनहू लोक उजागर
जय हनुमान ज्ञान गन सागर
जय कपीस तिनहू लोक उजागर
देखेगी ये दुनिया ये वोमनिया हाँ
जब भी ये निकल जाए
सूरज भी पिघल जाए
आसमान को निचे दे झुका
अपने पे आये अगर
पत्थर तितर बितर
किसी का भी तोड़े ये घुमान
धुनकी धुआंधार हो
जिद्द अगर सवार हो
तेरे जैसी ताक़त देखो
यहाँ किसी और और में कहाँ
लिख दे नयी कहानी
अब तू तेरी जुबानी
भूल के बातें पुरानी
की कैसे किसी ने कब था क्या कहा
हो लिख दे नयी कहानी
अब तू तेरी जुबानी
भूल के बातें पुरानी
की कैसे किसी ने कब था क्या कहा
रोके गाँव जवानी
पर तेरी ज़िद्द करारी
टूटी चार दिवारी
तो चल पड़ी है इक नयी हवा
सदाबहार है तू सबसे चमकदार है
तेरी रौशनी में लग रहा है
अब जवान जवां जहां आ
जय हनुमान ज्ञान गन सागर
जय कपीस तिनहू लोक उजागर
जय हनुमान ज्ञान गन सागर
जय कपीस तिनहू लोक उजागर
देखेगी ये दुनिया ये वोमनिया
हाँ हाँ हाँ हो..
0 Comments