मैं बालक तू माता शेरावालिये / Main Balak Tu Mata Sherawaliye

मैं बालक तू माता शेरावालिये / Main Balak Tu Mata Sherawaliye


‘Main Balak Tu Mata Sherawaliye’ Lyrics is a Hindi Devi Bhajan from album Bhakti Sagar- 1 & Mamta Ka Mandir Vol.1. This song is sung by Babla Mehta. Lyrics of Main Balak Tu Mata Sherawaliye song are written by Kulwant Jani. Music by Dilip Sen and Sameer Sen, and music label is T-Series. Enjoy song Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics in Hindi.


Devi Bhajan – Main Balak Tu Mata Sheranwaliye
Album – Bhakti Sagar- 1, Mamta Ka Mandir Vol.1
Singer – Babla Mehta
Lyrics – Kulwant Jani
Music – Dilip Sen, Sameer Sen
Label – T-Series

Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics in Hindi


मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट ये नाता शेरावालिये
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट ये नाता शेरावालिये

शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ

मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए

(संगीत)

तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है
तेरे आँचल की छाया में मन का फूल खिला है
तुने बुद्धि, तुने साहस
तुने बुद्धि, तुने साहस, तुने ज्ञान दिया
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ

तू है भाग्य विधाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए

शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ

मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए

(संगीत)

जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा
निशदिन करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा

रहूँ तेरे गुण गाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए

शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ

मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए

जय शेरावाली
जय भवना वाली
जय महरा वाली
जय ज्योता वाली

जय शेरावाली
जय भवना वाली
जय मेहरा वाली
जय ज्योता वाली

जय शेरावाली
जय भवना वाली
जय मेहरा वाली
जय ज्योता वाली

जय शेरावाली
जय भवना वाली
जय मेहरा वाली
जय ज्योता वाली

जय शेरावाली
जय भवना वाली
जय मेहरा वाली
जय ज्योता वाली

मैं बालक तू माता शेरावालिये / Main Balak Tu Mata Sherawaliye
मैं बालक तू माता शेरावालिये / Main Balak Tu Mata Sherawaliye
हमें उम्मीद है कि आपको गीत मुख्य बालक तू माता शेरावली गीत हिंदी में समझ में आया होगा। यदि आपके पास मुख्य बालक तू माता शेरावली गीत के गीत गुलशन कुमार के गीतों के संबंध में कोई समस्या है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments