Broken Your Heart In Love Feel Free TO Share Status ! New Broken Heart Status
Hindi Status Punjabi Status Jokes attitude status funny status
Broken Heart Status, short status in hindi, Fb status, punjabi FB Status, Status, Love Status, shayari status, 100 categories punjabi Sad Status, Hindi Status, English Staus,
Broken Your Heart In Love Feel |
जिन्हें वाकई बात करना आता है,वो अक्सर खामोश ही रहते है।
तजुर्बा कहता है रिश्तों में फांसले रखिए,
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है।
जो सच बोलता है,लोग नफरत भी उसी को सबसे ज्यादा करते है
जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.
अपने खयालो में तुम्हे सोचा था
अपने आस पास महसूस किया था
उमीद भी थी तुम्हे पाने की
पर ये सब किस्मत को मंजूर नही था
मुझे घमंड था की मेरे चाहने
वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है
अपनी ज़रूरत के लिए.
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा !!
DIL❤ मेरा ये कहकर👰 उसने वापस कर दिया
दूसरा DIL❤ दीजिये
ये तो 💔टूटा हुआ है ।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर..,, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी !!
खरोंचें" पड़ गयीं है "धड़कनों "पर
तुम्हारा,"ज़िक्र" भी, कितना खुरदुरा था
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,अगर बोलता तो कयामत हो जाती..
मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है!कोई मुझे छोड़ सकता है, पर भुला नही सकता...
महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,कभी उनके हम थे दोस्त,आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
अब तो पत्थर भी बचने लगे है मुझसे,
केहते है अब तो ठोकर खाना छोड़ दे.
कैसे यकीन करें हम तेरी मोहब्बत का,जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
इश्क़ के खुमार में उसे अपनी जिंदगी बना लिया,जब भी उसकी याद आई दिल थामकर रो लिया,वफ़ा का नाम देकर उसने बेबफाई की तो क्या हुआ,जिंदगी थी वो मेरी उसके दिए सारे ग़म बर्दाश्त कर लिया।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
इश्क़ ने जब माँगा खुदा से दर्द का हिसाब,वो बोले हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं।
वो कब का भूल चुका होगा हमारी वफ़ा का किस्सा,
बिछड़ के किसी को किसी का ख्याल कब रहता है।
जो जले थे हमारे लिऐ,बुझ रहे हैं वो सारे दिये,कुछ अंधेरो ने की थी साजिशें,कुछ उजालों ने धोखे दिये.
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
तस्वीर में भी बदले हुए हैं उनके तेवर,आँखों में मुरब्बत का कहीं नाम नहीं है।
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो,
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो,मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना,कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।
हर रात उसको इस तरह से भुलाता हूँ,
दर्द को सीने में दबा के सो जाता हूँ।
सर्द हवाएँ जब भी चलती हैं रात में,हाथ सेंकने को अपना ही घर जलाता हूँ।
कसम दी थी उसने कभी न रोने की मुझे,
यही वजह है कि आज भी मुस्कुराता हूँ।
हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए,तब भी जाने क्यों बेवफा कहलाता हूँ।
मुझे तू अपना बना या न बना तेरी खुशी,
तू ज़माने में मेरे नाम से बदनाम तो है।
उसके तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई,जी नहीं मानता कि वो बेवफ़ा पहले से था।
दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजो की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे.
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.
रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे...!!सिर्फ एक शख्स 👱🏻♀👈🏻कि खातिर मुझे बर्बाद 🚶🏻मत कर...!!LoVe HeRo
ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें ... आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें ... ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया ... वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें
हमने तो बहूत खामोश मोहब्बत की थी,
ये तो फिजाओं ने शोर मचा दिया !!
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,लग जाये तो बीमार कर देती है !!हमने तो बहूत खामोश मोहब्बत की थी,ये तो फिजाओं ने शोर मचा दिया !!
मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से,
और तू ज्यादा खुश ना हो क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है !!
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गई है,तू कहे तो फिर से तेरे करीब आ जाऊं !!
बहुत शातिर हो तुम इश्क में,
मालूम होता है की बहुत बार किया है !!
चढ़ जाए तो फिर उतरता ही नहीं कमबख्त,यह इश्क भी गरीब के क़र्ज़ जैसा है !
तुम ने कुछ पढ़ दिया दुआ में क्या,
आज तबियत में कुछ आराम सा है !!
जो आँखें मुझे देख कर झुक गयी,यकीनन उसने कभी मुझे चाहा तो ज़रूर होगा !!
मेरी दहलीज़ पे आ रुकी है दस्तक ऐ मोहब्बत,
मेहमान नवाज़ी का शौक़ भी है और उजड़ जाने का खौफ़ भी !!
हम तुमसे चाह कर भी नफ़रत तो नहीं कर सकते,पर अब पहले की तरह प्यार भी तो नहीं कर सकते !!
फिर नींद से जाग कर आसपास ढ़ूढ़ता हूँ तुम्हे,
क्यूँ ख्वाब में इतने पास आ जाती हो तुम !!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताय मर ही जाते है,रोज़ तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है !!
माना की बदल गये है मोहब्बत के अंदाज वक्त के साथ,
मगर दिल के चोरी होने का जरिया आज भी आँखे ही है !!
एक नफरत ही है जिसे दुनिया पल भर में समझ लेती है,वरना मोहब्बत का तो पता लगने में सालो निकल जाते है !!
तु मुजे प्यार करे या ना करे इस से कोइ फरक नहीं पडता,
क्यूंकि मेरे अकेला का प्यार हम दोनो के लिये काफ़ी है
बहुत ज़ालिम हो तुम भी,मोहब्बत ऐसे करते हो जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो !!
मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को,
मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर !!
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,सुना है कुछ लोग..मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है !!
कई मिलो दूर कोई मुझे महसूस करता है,
एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है !!
मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी !!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हे देखा तो लगा की एक बार और देख लूँ !!
उस घडी मेरा इश्क हदे भूल जाता है,जब लडते लडते वो कहती है की प्यार मैं ज्यादा करती हूँ तुमसे !!
1 Comments
very nice collection of broken heart status thanks for sharing this status
ReplyDelete