सपना है सच है Sapna Hai Sach Hai - Panipat
Sapna Hai Sach Hai Lyrics in Hindi from movie Panipat sung by Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal. The Sapna Hai Sach Hai song is written by Javed Akhtar and composed by Ajay-Atul. Starring Sanjay Dutt, Arjun Kapoor, Kriti Sanon, Padmini Kolhapure, Mohnish Bahl, Kunal Kapoor, Suhasini Muley, Ravindra Mahajani.Music Label Zee Music Company.
गाना: सपना है सच है
फिल्म: पानीपत
गायक: अभय जोधपुरकर, श्रेया घोषाल
गीतकार: जावेद अख्तर
संगीतकार: अजय-अतुल
Sapna Hai Sach Hai Lyrics in Hindi
सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है
बहता समय एक पल को यहीं थम गया है
बहता समय एक पल को यहीं थम गया है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
कितने दिन था ये मंतर सा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना सूना
सुख का बादल अब है बरसा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना सूना
सुख का बादल अब है बरसा
जैसे पंछी अंबर पाए
जैसे नदिया सागर पाए
ऐसे मैने तुमको पाया
जैसे राधा गिरधर पाए
जैसे नदिया सागर पाए
ऐसे मैने तुमको पाया
जैसे राधा गिरधर पाए
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
जागी आशा कब की सोई
तुम हो मैं हूँ, और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं ये खोई खोई
तुम हो मैं हूँ, और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं ये खोई खोई
कहने को जो मेरा मन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
0 Comments